जालंधर 25 दिसम्बर (रमेश कुमार) जालंधर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक की मौत व 4 युवकों के घायल होने की सूचना है। मिली खबर के अनुसार धन्नोवाली फाटक के पास आज सुबह 10.30 बजे के करीब एक ब्रेजा कार की मिनी ट्रक से भयानक टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि 4 युवक ब्रेजा कार में सवार होकर जालंधर की तरफ आ रहे थे कि इसी बीच उनकी मिनी ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में ब्रेजा कार सवार चारों युवक घायल हो गए व मिनी ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरजीत सिंह निवासी कांग साबो, नकोदर (जालंधर) के रूप मे हुई है। थाना जालंधर कैंट की चौकी परागपुर की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्ट के लिए जालंधर सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है और उसे परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है। जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान मिनी ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी को सड़क की साइड पर खड़ा करके ठीक कर रहा था कि इतने में पीछे से आईर ब्रेजा कार ने उसे टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार सवार युवकों ने नशा किया हुआ था। हादसे के तुरन्त बाद एक इनोवा गाड़ी (पीबी-90-6667) युवको को अपने साथ बैठा कर ले गए। यही नहीं इनोवा गाड़ी पर लाल बत्ती लगी थी और इसमें एक गनमैन भी मौजूद था।
Tragic accident in Jalandhar early in the morning, one died on the spot