FRONTLINE NEWS CHANNEL

Breaking: जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई D– mart पर किया केस दर्ज

जालंधर 18 दिसम्बर (रमेश कुमार): शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पिछले 4 हफ्तों से समीक्षा कर रही ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार से एक्शन दिखाना शुरू कर दिया है।

ट्रैफिक ने बार बार नोटिस करने के बावजूद सड़क पर पार्किंग करवा रहे डी मार्ट पर केस दर्ज किया जबकि 90 दुकानदारों और फड़ी वालों को नोटिस जारी किए। ट्रैफिक पुलिस की इस सख्ती के बाद लोग खुद ही कब्जे हटाने शुरू कर दिया है। सीपी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत दौरान कहा कि सड़को और फुटपाथ पर कब्जे सहन नहीं किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व क्राइम सीधे तौर पर लोगों से जुड़ी है जिसके चलते जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने सोमवार को भी फील्ड में उतर कर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की। 

Breaking: Big action by Jalandhar Police, case registered against D-mart

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *