जालंधर 15 दिसम्बर (रमेश कुमार): जिला जालंधर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शुक्रवार सुबह सी.पी. स्वपन शर्मा की लॉ एंड आर्डर की मीटिंग के चंद मिनटों के बाद बस स्टैंड नजदीक बाइक सवार 3 हमलावरों ने गोलियां चला दी। इस घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। उक्त गोलियां एक ट्रैवल एजेंट की एम.जी. गाड़ी पर दागी गई जिसमे दो गोलियां एजेंट की गाड़ी के बैक साइड वाले शीशे पर लगी। मौके पर लोग अपनी जान-बचाकर भागने लगे। गनीमत यह रही कि किसी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा। बताया जा रहा है कि फायरिंग फिरौती मांगने के लिए चलाई गई है। उधर, मौके पर पहुंची थाना नई बारादरी की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए गोलियों के खोल बरामद किए है। People saved their lives by running away when bullets were fired in Jalandhar.