FRONTLINE NEWS CHANNEL

नई गाड़ी लेकर बड़े चावो से माथा टेकने जा रहे तीनों लोगों को यूं खींचा मौत ने अपनी तरफ

9 दिसम्बर (रमेश कुमार) नवांशहर में एक भयानक सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने है। यह हादसा कार और पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर होने के कारण हुआ। सड़क हादसे का शिकार हुए तीनों व्यक्ति अमृतसर के गांव खासा के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अर्टिगा कार की पराली से भरी ट्राली से हुई भयानक टक्कर में मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई। 

इस संबंध में गाड़ी के मालिक गुरप्रीत सिंह गोपी उम्र करीब (30) खासा नजदीक अटारी के रिश्तेदार बलदेव सिंह घनुपुर ने बताया कि पलविंदर सिंह पिंडा उम्र करीब (55) खासा, जिनका भाई विदेश में रहता है और उसने कुछ समय में भारत आना था।    

बलदेव सिंह ने बताया कि विदेश रहते भाई के लिए ये तीनों नई गाड़ी खरीदने के लिए चंडीगढ़ गए थे और गत देर रात चंडीगढ़ से वापिस अमृतसर लौटते समय नवांशहर के पास पराली की गांठों से भरी ट्रॉली सड़क के बीच थी। इसी दौरान आते समय खड़ी ट्रॉली में पीछे अर्टिगा कार टकरा गई, जिस कारण मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरु कर दी। 

Death pulled three people towards themselves who were going to pay their respects with a new car.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *