6 दिसम्बर (हनी बिरदी) गलवार को देर रात शिमलापुरी के लोहार पुल के पास दो बाइक सवार युवकों ने कार में जा रहे जिम मलिक पर फायरिंग कर दी। इस कारण एक गोली जिम मलिक के बाई टांग पर लगी। इस दौरान फायरिंग करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पता चलते ही थाना शिमलापुरी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को उसके दोस्त ने इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचा। उसकी पहचान मनदीप नगर पीपल चौक के रहने वाले कुलदीप सिंह कोहली के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक वालों ने चार फायर किए लेकिन अधिकारियों ने कितने राउंड फायर हुए इसकी पुष्टि नहीं की। कोहली ने इलाज के दौरान बताया कि वह अपने दोस्त के साथ कर कार में सवार होकर अपने घर जा रहा था। पुल के पास दो बाइक सवारों ने उनकी कार के आगे अपनी बाइक लगा दी जब वह नीचे उतरे तो युवकों ने गाली-गलोज करनी शुरू कर दी। इतने में एक युवक ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली उनके पैर पर लगी। जैसे ही लोग इकठे हुए तो युवक उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
Big incident in Punjab, indiscriminate firing on Jim Malik in public