3 दिसम्बर (रमेश कुमार) ज्योति जागृति संस्थान एवं समूह नूरपुर गांव निवासियों मिलकर गांव नूरपुर, पठानकोट रोड, जालंधर में श्री गुरु रविदास महाराज जी को समर्पित तीन दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। गुरु रविदास महाराज जी एक ऐसे व्यक्तित्व के मालिक थे, जिन्होंने हर वर्ग पर अपनी कृपा की। उन्होंने सत्य, मानवता को दिन-प्रतिदिन की हीनता से आध्यात्मिक रूप से जागृत किया और संपूर्ण मानवता को प्रेम, सहिष्णुता, सम्मान और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। कई शताब्दियाँ बीत गईं लेकिन आज भी वे मार्गदर्शक की तरह हमारे साथ हैं। आपकी शिक्षाओं का मुख्य उद्देश्य ईश्वर की प्राप्ति है। बाहरी तौर पर उन्होंने कोई दिखावा नहीं किया, लेकिन उनकी वाणी को केवल एक प्रबुद्ध आध्यात्मिक व्यक्ति ही समझ सकता है, क्योंकि उनकी अच्छी आध्यात्मिक बातों को समझने के लिए बड़े-बड़े विद्वान भी द्रवित हो जाते हैं, लेकिन आज का मनुष्य इस बात से अनभिज्ञ है कि सतगुरु रविदास जी के पास कौन सा ज्ञान था।
गुरु रविदास जी हमेशा अनुभव के आधार पर बात करते थे। उन्होंने लोगों को सिखाया कि वेदों में ईश्वर की चर्चा की गई है, लेकिन ईश्वर में जानने की शक्ति है और यह शक्ति हमें पूर्ण गुरु के बिना नहीं मिल सकती। उन्हें जो खुशी मिली उसके पीछे उनके गुरु की कृपा थी। संतों के प्रभाव के बिना किसी भी देश, सभ्यता में पवित्रता, महानता, एकता और अखंडता संभव नही है। अंत में स्वामी जी ने कहा कि सतगुरु रविदास जी भारत भूमि पर ऐसे उगते सूरज थे, जिन्होंने अपने ज्ञान के प्रकाश से पूरे विश्व को रोशन किया, उनका पवित्र आशीर्वाद हमें कदम-कदम पर मार्गदर्शन करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान स्वामी बलदेव जी, स्वामी हरिशंकर जी द्वारा भजनों का गायन किया गया। इस अवसर पर पूरे नूरपुर गांव की पंचायत सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
A three-day program was organized by Divya Jyoti Jagrati Sansthan in village Noorpur Jalandhar.