14 नवम्बर (रमेश कुमार) जालंधर में देर रात गोलियां मारकर युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद शहर का माहौल गर्मा गया। परिवार वालों ने रामा मंडी-होशियारपुर रोड पर धरना लगा दिया। जानकारी के अनुसार बाबा बुड्डा जी नगर रामा मंडी में सोमवार रात को 2 पक्षों में हुए विवाद में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित कुमार आलू पुत्र विक्की निवासी बाबा बुड्डा जी नगर के रूप में हुई। गोली लगने के बाद रोहित को गंभीर हालत में रामा मंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं परिवावर वालों ने अस्पताल के बाहर धरना लगा दिया और ट्रैफिक तक जाम कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इंसाफ का आश्वासन देकर उन्हें शांत करने का काफी प्रयास किया लेकिन वह धरने से नहीं उठे।
Heavy bullets fired in Jalandhar’s Rama Mandi, one person died, atmosphere heated up