जालंधर (रमेश कुमार): पत्नी को विदेश भेजने का झांसा देने व दहेज की मांग करने के आरोप में पति व सास के खिलाफ महिला पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में मनदीप सुमन पुत्री चानन राम सुमन ने आरोप लगाए कि उसका पति अशीश कुमार पुत्र स्व. फुल चंद व सास कांता देवी निवासी गुरु नानक पुरा जालंधर ने उसके परिवार के साथ झूठ बोलकर साजिश के तहत उसे झांसे में लेकर शादी की और दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। जिसके चलते उसे जान से मारने की धमकियां देकर घर से निकाला गया।
इस शिकायत संबंधी जानकारी देते हुए महिला पुलिस थाना की इंस्पेक्टर अनू पलियाल ने बताया कि इनकी शादी दिसम्बर 2018 को हुई थी। शादी के एक हफ्ते बाद ही उसके पति व सास ने दहेज संबंधी उसे ताहने देने व मारपीट शुरु कर दी थी। इसके चलते उसे 2019 में टी.बी. की बीमारी हो गई और उसके पति ने उसकी बीमारी की आड़ में उसके माता-पिता से काफी बार पैसे ले लिए। टी.बी. की बीमारी कारण उसके पति व सास ने उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। शिकायतकर्त्ता अनुसार उसके पिता ने शादी से पहले उसके नाम की एफ.डी. की हुई थी जोकि उसके पति ने आस्ट्रेलिया जाने के बहाने से उसके खाते में से 3 लाख 96 हजार रुपए निकलवा लिए। बाद में जब मनदीप सुमन गर्भवती थी तब उसके पति व सास ने धोखे से उसका गर्भपात करवा दिया। उसके पति ने उससे 5 लाख रुपए की मांग की और कहा कि किसी अमरजीत जोली नाम के व्यक्ति को देने है। इंकार जताने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। घर बसाने के चक्कर में पीड़िता के माता-पिता ने 5 लाख रुपए का चैक अमरजीत जोली के नाम का उसके ससुराल परिवार वालों को दे दिया।
कुछ महीनों के बाद उसके माता पिता ने उसके पति को 2 लाख 70 हजार रुपए कनाडा जाने के लिए दिए थे। जुलाई 2021 को उसके पति ने जबरदस्ती उसे बैंक ले जाकर उसके नाम पर 2 लाख का गोल्ड लोन करवा दिया। उसके पति ने न तो गोल्ड लोन का ब्याज दिया और न ही लोन वापिस किया। पीड़िता के पिता ने ब्याज समेत गोल्ड लोन वापिस किया। पीड़िता के पति ने कहा कि उन दोनों का कनाडा जाने के काम बन गया है जिसके चलते टिकटों के खर्चे के लिए उसे 3 लाख 20 हजार रुपए की जरुरत है। उसके झांसे में आकर पीड़िता के माता-पिता ने 3 लाख 20 हजार रुपए उसे दे दिए। फरवरी 2022 को उसका पति अशीश कुमार घर से कहीं गायब हो गया जिसकी रिपोर्ट उसकी पत्नी ने रामांडी थाना में दर्ज करवा दी। उसके पति के घर में न पहुंचने पर यहां से उसके पति ने एयर टिकट बुक करवाई थी वहां पर जाकर पूछा तो उन्होंने कहा कि यहां पर किसी भी मनदीप व आशीश नाम की कोई भी टिकट बुक नहीं हुई है। मनदीप को एक फोन आया जिसमें उसके पति ने कहा कि उसका किसी ने किडनैप कर, उसे गंजा कर दिया है और वह करतापुर हाईवे पर खड़ा है। घर आने पर उसके पति ने उससे 10 लाख रुपए और लॉपटॉप की मांग करनी शुरु कर दी और इंकार करने पर उसे शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता इस समय अपने मायके परिवार में रह रही है। पीड़िता का पति उसे अपने साथ रखने के लिए बहाने बाजी कर रहा है। इसके आधार पर महिला पुलिस थाना में उसके पति आशीश व सास कांता देवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
In Jalandhar, the husband kept cheating his wife about Canada, you will be surprised to know the matter.