शाहकोट (रमेश कुमार) शाहकोट के नजदीकी गांव मीयेंवाल मौलवियां में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में सो रहे व्यक्ति की तेजधार हथियारों सोमवार की रात से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि युवक की पत्नी ने ही अंजाम दिया था। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मौत के घाट उतारा।
एस.एस.पी. (ग्रामीण) मुखविन्दर सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों के अनुसार शाहकोट पुलिस ने डी.एस.पी. शाहकोट नरिंदर सिंह औजला के नेतृत्व और जसविंदर सिंह एस.एच.ओ की देखरेख में गांव मीयेंवाल मौलवियां (शाहकोट) में युवक की अंधे कत्ल की गुत्थी कुछ घंटों में ही सुलझाते हुए पुलिस ने पत्नी समेत 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है, जबकि एक आरोपी फरार है।
इस संबंध में डी.एस.पी. नरिन्द्र सिंह औजला ने बताया कि गांव मीयेंवाल मौलवियां में सोमवार को हत्या की सूचना मिली थी, जिस पर थाना शाहकोट के मुखी जसविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और तफ्तीश आरंभ की थी।
मृतक सूरज कुमार की पत्नी मंदीप कौर उर्फ अमन ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी 2010 में हुई थी। उसका पति सूरज कुमार रोजाना शराब पीकर उससे मारपीट करता था, जिस कारण वह अपने पति से दुखी थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी वासी सैदपुर झिड़ी (शाहकोट) से हुई। मंदीप कौर अपने घर की सारी बातचीत गुरप्रीत सिंह को बताने लग पड़ी। कुछ दिन पहले सूरज ने मंदीप के साथ मारपीट की तो वह मायके आ गई।
इसके बाद मंदीप और गुरप्रीत ने मिलकर कत्ल की साजिश रची तथा गुरप्रीत सिंह ने अपने दो अन्य साथियों जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन पुत्र दलबीर सिंह वासी किली(शाहकोट) और हरजिन्द्र सिंह उर्फ जिंदर उर्फ नीग्रो पुत्र सतनाम सिंह वासी जगराल थाना सदर जमशेर के साथ मिलकर गत रात्रि सूरज कुमार के कत्ल को अंजाम दे दिया। इसकी सी.सी.टी.वी. भी सामने आई है। डी.एस.पी. नरिन्द्र सिंह ने बताया कि मंदीप कौर, गुरप्रीत सिंह और जोबनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनका एक और साथी हरजिन्द्र सिंह फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुलजिमों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तथा गहनता से पूछताछ की जाएगी।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
मृतक के बड़े भाई अजय कुमार पुत्र रेशम लाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि सूरज कुमार (30) निवासी गांव मीयेंवाल मौलवियां, जो सोमवार को अपने घर में अकेला सो रहा था। उसकी पत्नी कुछ दिन पहले झगड़ा होने के कारण मायके गई हुई थी और उसके तीन बच्चे उसकी बुआ के पास रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार सुबह 8 बजे के करीब अपनी मां से मिलने गांव आया तो देखा कि सूरज के घर का दरवाजा खुला हुआ है जब अंदर जाकर देखा तो सूरज का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसके सिर पर बेरहमी से तेजधार हथियारों से वार किए हुए थे।
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना मॉडल थाना शाहकोट की पुलिस को दी तो एस.एच.ओ. शाहकोट जसविंदर सिंह, ए.एस.आई. बलवीर चंद पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि आसपास के घरों में लगे सी.सी.टी.वी, कैमरों से पता चला है कि गत रात दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चार अज्ञात व्यक्ति आए थे। शाहकोट पुलिस ने मृतक सूरज कुमार के भाई अजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव मीयेंवाल मौलवियां (शाहकोट) के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज किया था।
In this area of Jalandhar, a wife blinded by love along with her lover killed her husband.
1,947