3 नवम्बर (रमेश कुमार) जालंधर स्थित परागपुर जी.टी. रोड के नजदीक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बाथ कैसल के नजदीक इनोवा सवार युवक की ट्राली के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इनोवा सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान करण गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता मालिक भीम जी पैलेस दीपनगर रोड और निवासी सदर बाजार जालंधर कैंट के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना दकोहा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि इनोवा सवार युवक करण गुप्ता जालंधर की तरफ से रात को अपनी इनोवा गाड़ी में फगवाड़ा की ओर जा रहा था कि रास्ते में बाथ कैसल के नजदीक खड़े ट्राले के साथ टकरा गया। हादसे के बाद उसे रामां मंडी नजदीक जौहल अस्पताल ले जाया गया है जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के आधार पर ही बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक करण का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
The son of the owner of this palace in Jalandhar met with a car accident, died on the spot