FRONTLINE NEWS CHANNEL

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा गीता मन्दिर आदर्श नगर में तीन दिवसीय कथा के उपलक्ष्य में संध्या फेरी का आयोजन किया गया

3 नवम्बर (रमेश कुमार) दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं श्री गीता मंदिर की ओर से तीन दिवसीय श्री कृष्ण कथामृत कार्यक्रम का आयोजन 3 नवंबर से 5 नवंबर 2023 श्री गीता मंदिर, आदर्श नगर, नज़दीक फुटबॉल चौक, जालंधर में किया जा रहा है। जिसका समय सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। कथा का वाचन करने हेतु साध्वी मेधावी भारती जी अपनी संत मंडली के साथ पधार रहीं हैं। जिसके प्रचार हेतु संध्या फेरी का आयोजन किया गया। संध्या फेरी का शुभारंभ श्री गीता मंदिर से शुरू हुआ। संध्या फेरी की शुरूआत जालन्धर सेंट्रल से विधायक श्री रमन अरोड़ा ने ज्योति जगा कर एवं नारियल फोड़ ओर मंत्र उच्चारण के साथ की। संध्या फेरी में भक्तों की मीठी आवाज़ में कृष्ण भजनों का गुणगान किया गया। जिसमें श्री गुरु आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री पल्लवी भारती जी ने बताया कि संध्या फेरी के चलते नगर के सामाजिक एवम् धार्मिक संस्थानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आज समाज को ऐसे ही कार्यक्रमों की आवश्यकता है जिससे मानव का बिखरा हुआ मन कृष्ण भक्ति में लग सके। क्यूंकि व्यक्ति का मन ही उसके सुख और दु:ख का कारण है। यदि मानव के मन की दशा ठीक है तो उसके जीवन की दिशा भी ठीक रह सकती है। मन की दशा ठीक करने के लिए उसे मन मंदिर में श्री कृष्ण के साथ एकलय होना पड़ेगा। संध्या फेरी में श्रद्धालुओं ने बढ़ कर हिस्सा लिया। संध्या फेरी में जगह-2 पुष्प की वर्षा से वातावरण सुगंधमय हो गया। इस संध्या फेरी में विशेष रूप में स्वामी सज्जनानंद जी,साध्वी पल्लवी भारती जी,साध्वी रीना भारती जी,साध्वी कंचनमुकता भारती जी,रमेश शर्मा, समीर मरवाहा गोल्डी प्रधान गीता मंदिर,विक्रम कुंद्रा,सुनील मल्होत्रा,सुरिंदर सोनीक,सुरेश सेठी,सुरेश कुमार वर्मा,और भारी मात्रा में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Evening procession was organized by Divya Jyoti Jagrati Sansthan in celebration of three-day Shri Krishna Katha at Geeta Mandir Adarsh ​​Nagar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *