26 अक्तूबर (रमेश कुमार) जालंधर में कल यानी की 27 अक्तूबर को स्कूल , कॉलेज और आई.टी.आई में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
दरअसल, भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व के संबंध में 27 अक्तूबर को जालंधर शहर में शोभा यात्रा निकाली जानी है। लोगों की भावनाओं को समझते हुए डिप्टी कमिश्नर द्वारा छुट्टी घोषित की गई है। बता दें कि इससे पहले 28 अक्टूबर को भी महर्षि वाल्मीकि जयंती और महाराज अजमीढ़ जयंती के अवसर पर सार्वजनिक रूप से अवकाश रहेगा।
सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को मनाने के अवसर पर 30 अक्तूबर सोमवार को जिला अमृतसर के सरकारी दफ्तरों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और सरकारी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है।
Jalandhar schools closed -: All schools and colleges will remain closed tomorrow, know why.