FRONTLINE NEWS CHANNEL

Aam admi partyCrimeFrontline news channelJalandharSheetal anguralSushil Rinku

फेसबुक पर Live होकर MLA शीतल अंगुराल सांसद रिंकू पर भड़के, जमकर लगाई Class

16 अक्तूबर (रमेश कुमार) वेस्ट विधानसभा हलके में चली आ रही सियासी लड़ाई के बीच आज एक बार फिर आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल आमने-सामने आ गए हैं। अपने बेहद करीबी आप नेता मुकेश सेठी की गिरफ्तारी के बाद विधायक शीतल अंगुराल भड़क उठे और फेसबुक पर लाइव होकर नाम लिए बिना सांसद सुशील कुमार रिंकू के खिलाफ जमकर बयानबाजी की।करीब आधे घंटे की वीडियो में शीतल अंगुराल ने कहा कि लोकसभा सीट जिताने के लिए उन्होंने सभी गिल-शिकवे दूर कर सांसद का साथ दिया लेकिन आज वह उनके करीबियों को टारगेट कर रहे हैं तथा पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदारों तक पर केस दर्ज करवाए गए लेकिन वह कुछ नहीं बोले मगर अब मुकेश सेठी को गलत केस में फंसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज से उनका संघर्ष शुरू हो गया है और वह मुकेश सेठी के साथ खड़े हैं। उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के सत्ता में आने के बाद से उनके (रिंकू) तथाकथित 5 पी.ए. जोकि धड़ल्ले से न होने वाले भी काम कर रहे हैं, यह कई सवाल खड़े करता है।

पार्टी का नाम खराब हो रहा

इतना ही नहीं शीतल अंगुराल ने कहा कि उक्त नेता ने इस कदर उनके समर्थकों और वर्करों पर हमला करना शुरू कर दिया है कि जो उनके दफ्तर आता है, उसी को निशाना बनाया जाता है। इस तरीके की गंदी राजनीति करके पार्टी का तो नाम तो खराब हो ही रहा है। बल्कि समाज में एक गलत मैसेज भी जा रहा है, जिसका आगामी चुनावों में काफी नुक्सान भी होगा। शीतल ने कहा कि अब उन्होंने उक्त नेता जी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। क्योंकि उनके बड़े भाई मुकेश सेठी जिनके लिए वह हर संभव मदद करेंगे। उनके साथ जो राजनीति हुई है, वह बेहद घटिया है। इसलिए वह अब वह हर तरीके से सबको एक्सपोज़ करने जा रहे हैं ताकि वैस्ट हलके में हो गलत काम बंद हो सकें। उन्होंने कहा कि में सभी सबूत के साथ पार्टी के फोरम पर भी बात रखूंगा।

कहीं मेयर बनने की की दौड़ के चलते राजनीतिक कार्रवाई तो नहीं हुई?

वहीं शहर के राजनीतिक गलियारों में एक चर्चा चरम पर है कि मुकेश सेठी जोकि आगामी निगम चुनावों में ‘आप’ पार्टी की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ने वाले थे, उन्हें शहर का एक राजनीतिक खेमा मेयर बनाने की दौड़ में लगा था।सूत्र बतातें हैं कि इस बात की भनक जब शहर के दूसरे राजनीतिक धड़े को पता चली तो दूसरे धड़े से मेयर की दौड़ में सबसे आगे चल रहे नेताओं ने मिलकर इस राजनीतिक कार्रवाई को अंजाम दिया है। हालांकि अब देखना होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।

यह है सारा मामला

कांग्रेसी नेता को किडनैप करने के बाद मारपीट करके अधमरा छोड़ने के मामले में थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने वैस्ट हलके के ‘आप’ नेता मुकेश सेठी का कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया है तथा केस में नामजद बाकी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जगह-जगह रेड कर रही है। गौरतलब है कि गत दिवस मंडी फैंटनगंज के रहने वाले पीड़ित गोपाल कृष्ण शिंगारी ने पुलिस को बयान दिए थे कि वह बी.एम.सी. चौक के पास स्थित ‘आप’ नेता मुकेश सेठी के फ्लैट में गया था, जहां कुछ गैंगस्टर्स पहले से ही मौजूद थे। आरोप है कि मुकेश सेठी ने उन्हीं के साथ मिलकर उसपर तेजधार हथियारों से वार किए थे। इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद उन्हें अस्पताल भी भर्ती करवा दिया। कुछ दिन तो पीड़ित अस्पताल में अनफिट रहा, लेकिन उसके बाद जब उसे होश आई तो मामला उसके परिवार द्वारा उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धारा 307 (हत्या के प्रयास), धारा 365 किडनैपिंग, आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया। पीड़ित गोपाल कृष्ण द्वारा दिए गए बयानों में उसने सीधा आरोप मुकेश सेठी, प्रिंस एवं अन्य कई गैंगस्टरों पर लगाया है, जिन्हें भी पुलिस ने नामजद कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Live on Facebook, MLA Sheetal Angural got angry at MP Rinku, classed her fiercely

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *