24 सितम्बर (रमेश कुमार) नागरा रोड पर रहते बीजेपी के पूर्व युवा नेता राहुल चोपड़ा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राहुल पहले बीजेपी में थे लेकिन अब वह आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हुए थे।
बताया जा रहा है कि राहुल एक किताबे बनाने वाली मशहूर कंपनी में सीनियर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव थे। वह काम के चलते हिमाचल प्रदेश गए हुए थे। दो दिन पहले जब राहुल हिमाचल में थे तो उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उनके चाचा अनिल चोपड़ा उसे इलाज के पी.जी.आई. ले गए लेकिन राहुल वहां दाखिल नहीं हुआ और वापिस जालंधर आ गया। गत रात जब वह अपने घर पर था तो अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज दौरान उनकी मौत गई। राहुल के शरीर पर इंजेक्शन की सरिंज के काफी निशान पाए गए हैं।
डॉक्टरों ने रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण नशे की ओवरडोज लिखा है लेकिन इसके बारे में जब थाना 1 के प्रभारी सुखदेव सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इलाज दौरान राहुल को काफी इंजेक्शन लगे थे। जालंधर के अस्पताल वालों को राहुल के परिजनों ने उसकी कोई हिस्ट्री नहीं बताई। इसके चलते उन्होंने ओवरडोज लिख दिया लेकिन राहुल की मौत किसी बीमारी के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि राहुल काफी समय से बीमार भी चल रहा था।
Youth leader died under suspicious circumstances in Jalandhar, doctors wrote shocking thing in the report