22 सितम्बर (कपूरथला) ढिलवां इलाके में आपसी रंजिश के चलते एक आरोपी ने अपने 5 अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर तेजधार हथियारों से एक युवक की हत्या कर दी। थाना ढिल्लवां की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना ढिल्लवां के गांव पत्ती लाधू निवासी गुरनाम सिंह पुत्र करम सिंह ने ढिलवां पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके बेटे हरदीप सिंह उर्फ दीपा की गांव के ही युवक गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र मंगल सिंह के साथ रंजिश चल रही थी। उसके बेटे गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के साथ झगड़ा हो गया था, जिस कारण ढिलवां पुलिस ने उसके बेटे हरदीप सिंह उर्फ दीपा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, जिसके कारण उसका बेटा अक्सर घर से बाहर रहता था।
कल रात उसका बेटा उससे पहले घर आ गया और बैंक की कॉपी ले घर से चला गया। इसी दौरान उसे घर के बाहर अपने बेटे की चीखने की आवाज सुनाई दी, जब वह अपनी पत्नी के साथ घर की छत पर पहुंचा तो उसने देखा कि गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी अपने 5 साथियों के साथ उसके बेटे पर हथियारों से हमला कर रहा है। उसका बेटा हरदीप सिंह उर्फ दीपा अपने बचाव के लिए चिला रहा है।
इसी बीच आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया। जिसके बाद वह अपने बेटे हरदीप सिंह उर्फ दीपा को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल जालंधर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना ढिलवां की पुलिस ने मृतक हरदीप सिंह उर्फ दीपा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और उसके 5 अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Major incident: Young man brutally murdered with sharp weapons