FRONTLINE NEWS CHANNEL

Centre governmentPunjabTrain

Bullet Train का सफर करने के लिए हो जाए तैयार, पंजाब के इन जिलों में चलेगी

20 सितम्बर (चंडीगढ़) अब अमृतसर से दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन चलने का सपना साकार होता नजर आ रहा है। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिए है। पहले चरण में इस प्रोजेक्ट के लिए सोशल इकनॉमिक सर्वे शुरू हुआ है, जो दिल्ली द्वारा कराया जा रहा है। इसी के लिए आई.आई.एम. रिसर्च की 12 टीमें पंजाब पहुंच रही है। 

ये टीमें उन गांवों में जाएंगी, जहां से प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। टीमें प्रतिदिन करीब 12 गांवों में जाकर सर्वे कर अपना डाटा अपडेट करेंगी। यह बुलेट ट्रेन दिल्ली के द्वारका से चलकर सोनीपत, पानीपत होते हुए चंडीगढ़ तक जाएगी।

इसके बाद यह लुधियाना, जालंधर होते हुए अमृतसर-1 तक जाएगी। जगह-जगह इसके स्टेशन बनाए जाएंगे। चंडीगढ़ के लिए इसका स्टेशन मोहाली में बनाया जाएगा, जिसके लिए अलग से सर्वे होगा। अभी सिर्फ रूट तय हुआ है। यह सर्वे जैसे ही पूरा होगा जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। इसमें लगभग 6 से 9 महीने का समय लग सकता है। Get ready to travel by Bullet Train, it will run in these districts of Punjab

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *