4 सितम्बर (माछीवाड़ा) गांव पंजगराईआं के सरकारी प्राईमरी स्कूल में उस समय हडकंप मच गया जब स्कूल अध्यापिका सिमरनजीत कौर (22) वासी टांडा कुशल सिंह ने क्लासरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक लड़की के पिता मोहन सिंह ने बताया कि सिमरनजीत कौर ने ई.टी.टी. र्कोस किया हुआ था और वह पिछले 1 वर्ष से निक्ट गांव पंजगराईआं के एक सरकारी स्कूल में प्राईवेट अध्यापिका के रूप में काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि वह लड़की बहुत होनहार थी जो साथ-साथ बी.ए. की पढ़ाई भी कर रही थी, लेकिन अचानक उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया उससे वे हैरान है।
जानकारी के अनुसार पंजगराईआं स्कूल में अध्यापिका सिमरनजीत कौर खाली पड़े क्लास रूम में गई और अपनी चुन्नरी छत पर लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छुट्टी होने पर स्कूल से बच्चों को लेने आए एक व्यक्ति ने जब क्लासरूम में सिमरनजीत कौर को पंखे से लटका हुआ देखा तो उसने तुरंत चिल्लाया, तभी स्कूल में मौजूद प्रिंसीपल और अन्य स्टाफ भी दौड़कर आए और टीचर को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी समराला जसपिंदर सिंह, थाना मुखी संतोख सिंह भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की लेकिन अभी तक अध्यापिका की आत्महत्या का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मृतक अध्यापिका का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है, जिससे यह जानकारी मिलने की संभावना है कि उसने आत्महत्या क्यों की। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की बरीकी से जांच की जा रही है।
अध्यापिका परेशान थी और उसकी बहन बार-बार फोन कर रही थी
सरकारी प्राईमरी स्कूल की प्रिंसीपल मीनू रानी ने बताया कि मृतक अध्यापिका की बहन सिमरनजीत कौर की बहन का फोन उसके मोबाइल पर आया कि वह फोन नहीं उठा रही है, उसकी बात करवा दो। प्रिंसीपल के मुताबिक उन्होंने बात करवा दी। मृतक के मोबाइल फोन पर उनकी बहन के पास कई फोन आए थे जिससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि कोई घरेलू परेशानी थी जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मौत की असली वजह की जांच में जुटी हुई है।
The school teacher ended her life by hanging herself in the class room. All the children and teachers were scared.
2,481