29 अगस्त (रमेश कुमार) शाहकोट के गांव बाजवा कलां के एक स्कूल में विद्यार्थियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। मिली खबर के अनुसार शाहकोट के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एसिड से 2 विद्यार्थी बुरी तरह से झुलस गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब घटा जब स्कूल में अध्यापक बच्चों से साइंस लैब का सामान शिफ्ट करवा रहे थे।
सामान शिफ्ट करने के दौरान एक तेजाब की बोतल में धमाका हो गया और वह फट गई। बोतल के फटने से तेजाब 2 छात्रों पर जा गिरा। दोनों घायल विद्यार्थियों को अध्यापकों ने तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि दोनों विद्यार्थियों की हालत खतरे से बाहर है।
इस दौरान गुस्से में आए अभिवावकों ने कहा कि ऐसी घटनाएं सरकारी स्कूलों में ही क्यों होती है। यदि स्कूल में कर्मचारी मौजूद थे तो फिर बच्चों से लैब का सामान शिफ्ट क्यों करवाया जा रहा था। अभिभावकों ने कहा कि इस घटना को लेकर अध्यापकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। वह इस मामले मे पुलिस थाने में बच्चों के बयान दर्ज करवा कर केस करेंगे।
Terrible accident with students in this school of Jalandhar, there was hue and cry
2,367