28 अगस्त (रमेश कुमार) शहर में 60 से अधिक स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले जीजा-साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी जीजा-साला स्नैचिंग के साथ-साथ नशा सप्लाई भी करते थे। पुलिस ने दोनों को नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.डी.सी.पी. आदित्य कुमार ने बताया कि ए.सी.पी. मॉडल टाउन हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। दोनों को काबू करने के लिए एस.एच.ओ. अजायब सिंब ने ट्रैप लगाया हुआ था। इसके बाद गत दिन आरोपी जीजा-साले को पुलिस ने मॉडल टाउन इलाके से गिरफ्तार किया।
उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी नशा करने का आदी है। वह करीब 5 साल पहले स्नैचिंग के मामले में जमानत पर आया था और फिर इन वारदातों को अंजाम देने लगा। उनसे ड्रग्स बेचने और स्नैचिंग करने के लिए जीजे को भी अपने साथ शामिल कर लिया।
दोनों ने मिलकर शहर में 60 से अधिक 60 से अधिक को अंजाम दिया था। गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया और मामले की जांच करने पर पता लगा कि जीजा-साला स्प्लेंडर बाइक पर नंबर बदल और हेलमेट पहनकर वारदातों को अंजाम देते थे। किसी को शक न हो चतो वह बाइक का नंबर बदल कर शहर में घूमते रहते थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है।
Brother-in-law's deeds will surprise you, this is how he executed more than 60 incidents
2,068