FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelJalandhar

Jalandhar में महिला से लूट, मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने बनाया निशाना

22 अगस्त (रमेश कुमार) महानगर में बेखौफ चोर लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन लूट-खसूट, चोरी डकैती जैसी घटनाएं आम देखने को मिल रही हैं। ऐसा ही एक लूट का मामला आज थाना नं. 3 के तहत आते इलाका टांडा रोड पर सामने आया है, जहां लुटेरों ने राह चलती एक महिला को निशाना बनाया है। दरअसल जालंधर के टांडा रोड पर लुटेरे महिला का पर्स व मोबाइल छीन कर रफू-चक्कर हो गए हैं। 
वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला सोनिया शर्मा निवासी टांडा का कहना है कि वह अपने मायके आई हुई थी और वह बाजार से निकल रही थी कि उसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरे आए और उसका पर्स व गले में पहनी हुई चेन को छीन कर फरार हो गए। घटना दौरान महिला को कुछ चोटें भी लगी हैं तथा शोर मचाने पर लुटेरे मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना तीन के ए.एस.आई. मंगत राम पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया जा रहा है और सी.सी.टी.वी फुटेज खंगालने में जुट गई है ताकि आरोपियों का तुरन्त पता लगाया जा सके।
Woman robbed in Jalandhar, targeted by bike-borne robbers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *