FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को सांप ने डसा

19 अगस्त (फ्रंट लाइन) बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटे पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को सांप ने काट लिया है। इसकी जानकारी खुद मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भगवान की असीम कृपा से मेरे हलके श्री आनंदपुर साहिब में बाढ़ से बने हालात अब काफी अच्छे हैं। 15 अगस्त को जब मुझे हलके के गांवों में जलभराव की जानकारी मिली तो मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और दिन-रात लोगों की सेवा में जुट गया। 

उन्होंने कहा कि गुरु साहिब जी द्वारा बख्शी सेवा के दौरान तीन दिन पहले राहत कार्य के दौरान मेरे पैर में एक जहरीले सांप ने काट लिया था। इलाज के दौरान ही मैं अपने लोगों की सेवा में जुट गया। ईश्वर की कृपा, आशीर्वाद, प्रार्थना और आप सभी की दुआओं की बदौलत अब मैं पूरी तरह ठीक हूं। जहर से होने वाली सूजन कम हो रही है। सभी मेडिकल टैस्ट भी अब सामान्य आए हैं। आप सभी का प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे सदैव शक्ति और साहस दिया है।

Snake bites Punjab Education Minister Harjot Singh Bains

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *