FRONTLINE NEWS CHANNEL

नशे ने फिर सूनी की एक और मां की कोख, ..उठ बेटा घर चलिए…! फूट-फूट कर रो रही मां की हालत देख नम हुई हर आंख

16 अगस्त (अमृतसर) नशे ने फिर एक मां से बेटा छीन लिया। बेटे की लाश से लिपट कर मां एक ही बात बोल रही है कि उठ बेटा घर चलिए। उसका दर्द देख कर हर किसी की आंखें नम हो गई। 
जानकारी के अनुसार उक्त घटना रणजीत एवेन्यू इलाके की है, जहां नशे की ओवरडोज से एक नौजवान की मौत हो गई। मृतक नौजवान की मां का रो-रोकर हाल बेहाल है। इलाका वासियों का कहना है कि नेशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। फिलहाल पुलिस ने इस संबंधित केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि अमृतसर में नशे की ओवरडोज से यह पहली मौत नहीं है, इसके बाद पहले ही नौजवान चिट्टे से अपनी जान गंवा चुके है। अमृतसर सहित पूरे पंजाब में नौजवान नशे की दलदल में फंसते जा रहे है पर पुलिस द्वारा सिर्फ नशा खत्म करने के दावे ही किए जा रहे है।
Another mother’s womb was ruined by intoxication again, get up son, go home…! Every eye became moist after seeing the condition of the mother who was crying bitterly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *