10 अगस्त (रमेश कुमार) श्री राम एवं हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अजय खोसला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर उस वीडियो के आधार पर दर्ज की गई जिसमें इस बात के प्रमाण मिले कि अजय खोसला ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है। खोसला ने यह टिप्पणी एक चर्च में आयोजित सभा में दी और ये टिप्पणी इतनी अशोभनीय थी कि लोगों में रोष पनप गया। पुलिस प्रशासन के पास जब ये वीडियो पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। लेकिन प्रशासन पर यहां एक सवाल खड़ा होता है कि अजय खोसला की इस टिप्पणी पर तालियां बजाने वाले पादरीयोंपर भी एफ आई आर होनी चाहिए? प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कुछ जिलों में इस वीडियो को देख कर लोग आहत होने के बाद इस मामले को लेकर अपने शहर के पुलिस के अधकारियों से सख्त कार्यवाही की मांग कर चुके है।
Atleast एक मीडिया समूह ने एडीसीपी आदित्य गुप्ता के हवाले से लिखा है कि खोसला की गिरफ्तारी जल्द होगी लेकिन सवाल यह उठता है कि कल सारा दिन खोसला अपने समर्थकों के साथ घूमता रहा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। क्या पुलिस किसी और साक्ष्य का इंतजार कर रही है या फिर अजय खोसला की गिरफ्तारी चुपचाप डाली जाएगी।
FIR registered in Jalandhar on Ajay Khosla who made abusive words on Lord Shri Ram, FIR may be in some other cities