9 जुलाई (रमेश कुमार): पंजाब बंद की कॉल के बीच जालंधर में आज सुबह इसका असर देखने को मिल रहा है।
दरअसल, मणीपुर में हुई हिंसा के बाद इसाई, वाल्मीकि व रविदास समुदाय के लोगों द्वारा शहर के मुख्य चौक और मार्ग को मोटरसाइकिल और रस्सी से बांधकर बंद किया गया है, जिस कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार भी पूरी तरह बंद नजर आ रहे है।
उधर, पुलिस फोर्स शहर के विभिन्न चौकों और नेशनल हाईवे पर तैनात की गई है। बता दें कि बंद का समय सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक रखा गया
है।
Breaking: Jalandhar’s Main Chowk completely closed, see the complete condition in pictures…