1अगस्त (रमेश कुमार) जालंधर में मॉडल हाउस में स्थित सेंट सोल्जर स्कूल के 11वीं छात्र पर तेजधार हथियारों से हमला करने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े हैं जिनमें जबरदस्त खूनी झड़प हुई है। पीड़ित रोबिन शर्मा ने बताया कि वह 11वीं का छात्र है। स्कूल के 12वीं के छात्र के साथ मिलकर 10-15 युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पीड़ित छात्र ने बताया कि एक बेकरी मालिक का नाम भी लिया जिसकी बेकरी में से हथियार निकाल पर उस पर जानलेवा हमला किया गया है।
इस दौरान हमलावरों ने उसके सिर पर वार किए और वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित छात्र ने आगे बताते हुए कहा कि वह स्कूल से बाहर निकला तो 12वीं के छात्र ने साथियों के साथ मिलकर उससे जानबूझ कर धक्का दिया और गाली-गलौज भी की। उक्त पीड़ित छात्र ने जब उन्हें कारण पूछा तो उन्होंने फिर उसे धक्का दिया जिसके चलते जवाब में पीड़ित छात्र ने भी धक्का दिया। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि बात खून-खराबे पर आ पहुंची और उसकी एक्टिवा को भी नुकसान पहुंचाया। स्कूल के प्रिंसिपल तक मामला पहुंचने पर उन्होंने कहा कि वह दोनों के परिजनों को बुलाकर बातचीत करेंगे।
Students clashed with each other in this school of Jalandhar, youth soaked in blood