28 जुलाई (रमेश कुमार) नगर निगम के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 75 के पुन्नू विहार में तथाकथित तौर पर चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग के धंधे का भंडाफोड़ करने पहुंचे फ़ूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर को बंधक बना कर पीटने का मामला प्रकाश में आया है।
इस सबंधी फ़ूड सप्लाई विभाग के पीड़ित इंस्पेक्टर विकास सेठी ने पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल में अपनी शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में बताया कि फ़ूड सप्लाई अधिकारी श्री मुनीश कुमार द्वारा व्हाट्सअप के माध्यम से लोकेशन भेज कर बताया गया कि इस स्थान पर रसोई गैस की अवैध रिफिलिंग का अवैध काम हो रहा है। उन्होंने विभाग के एक अन्य इंस्पेक्टर भलिंदर सिंह को साथ लेकर जांच करने की बात कही। इंस्पेक्टर सेठी के अनुसार किसी कारणवश इंस्पेक्टर भलिंदर सिंह ने उनके साथ जाने से मना कर दिया । इस बात की जानकारी जब विकास सेठी ने फ़ूड सप्लाई अधिकारी को दी तो उन्होंने विकास सेठी को अकेले ही वहां जा कर जांच कर पूरी जानकारी देने की बात कही।
इंस्पेक्टर विकास सेठी ने आगे कहा कि जब वह रसोई गैस की अवैध रिफिलिंग करने वाली दुकान पर पहुंचे तो मौजूद लड़के को अपने पद की जानकारी देते हुए उन्होने वहां चल रहे रसोई गैस के गोरखधंधे की अपने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी। उन्हें ऐसा करते देख उस लड़के ने फोन कर अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया। उन लोगों ने आते ही दुकान का शटर बंद कर विकास सेठी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन सभी ने इंस्पेक्टर का मोबाइल फ़ोन छीनने की कोशिश भी की, जिसमे वह सफल नहीं हो पाए।पीड़ित इंस्पेक्टर ने बताया कि इस बीच आरोपियों ने वहां से रसोई गैस सिलिंडर उठा कर किसी अन्य स्थान पर ले जाने के लिए दुकान के बंद शटर को जैसे ही खोला तो वह बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि घरेलू गैस सिलिंडरों को उल्टा कर एक पाइप द्वारा गैस निकाल कर छोटे सिलिंडरों में भरी जा रही थी।
पुलिस ने पीड़ित इंस्पेक्टर द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बस्ती बावा खेल पुलिस थाना के प्रभारी का कहना है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Accused of beating the Inspector of the Food Supply Department hostage who came to bust the business of illegal gas refilling