दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान नूरमहल आश्रम में संरक्षण प्रकल्प के अंतर्गत स्वामी गिरिधरानन्द जी के साथ श्री जरनैल सिंह जी (डी.एफ.ओ, फिल्लौर), श्री दिनेश कमल जी (एडवोकेट एवं प्रेसिडेंट बार एसोसिएशन), श्री राजेश कुमार जी (एडवोकेट), श्री दीपक पुरी जी (एडवोकेट), श्री जगदीश कुमार जी (एडवोकेट एवं डीड राइटर), डॉक्टर नरेश गुलाटी जी (डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर ऑफिसर), डॉक्टर गुरदीप सिंह जी (एग्रीकल्चर ऑफिसर) और अन्य लोगों के द्वारा नूरमहल आश्रम में पौधे लगाए गए। जिसके अंतर्गत श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी गिरिधरनंद जी ने पर्यावरण के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि आज समाज में बढ़ रही कुदरती आपदाओं का कारण समाज में बढ़ता प्रदूषण है क्योंकि आज इंसान ने अपने स्वार्थ, लालसा और अज्ञानता के कारण हरे-भरे जंगलों का सफाया कर रहा है जो पर्यावरण और हमारे लिए बहुत ही नुकसानदायक है। यदि समय रहते पर्यावरण की संभाल नहीं की तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण नहीं मिलेगा। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हरियाली को बचाए रखने के लिए हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा अन्यों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अंत में स्वामी जी ने लोगों से अपील की कि जो पौधा आप लगा रहे हैं, उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी आप खुद उठाएं।
Planted saplings under conservation project at Divya Jyoti Jagrati Sansthan Nurmahal Ashram