FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelKapurthalaKidnappingPhagwara

सनसनीखेज वारदात! घर में घुस पति-पत्नी को किया किडनैप, घटना CCTV में कैद

फ्रंट लाइन (फगवाड़ा) जिला कपूरथला के शहर फगवाड़ा के अमन नगर में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब 2 गाड़ियों में सवार होकरर आए निहंग सिंह की ओर से पति-पत्नी के साथ घर के अंदर मारपीट करने के बाद किडनैप कर मौके से फरार हो गए।
इसकी सूचना मिलते ही थाना सिटी पुलिस के एस.एच.ओ. अमनदीप नाहर पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। मौके पर मिली जानकारी अनुसार किडनैप किए गए पति-पत्नी की पहचान सोनू और ज्योति के रूप में हुई। इस सारे मामले संबंधी जब कोठी के केयर टेकर गुलजार सिंह से बात की गई तो गुलजार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी कोठी में चोरी हुई थी जिसके चलते उक्त व्यक्तियों की पहचान कर ली गई थी।
आज उन्हीं व्यक्तियों की ओर से पति-पत्नी को किडनैप कर अपने साथ ले गए। इस सारे मामले संबंधी जब जायजा लिया तो देखा कि आरोपी घर के 2 दरवाजे तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और पति पत्नी को अपने साथ ले गए, जिसकी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार निहंग सिंह जोकि दीवार के ऊपर चढ़कर कोठी की दूसरी मंजिल पर गए और कुछ व्यक्तियों की ओर से दरवाजा खोलकर अंदर गए और वहां कमरे के अंदर छुपे पति-पत्नी को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाल कर उनके साथ मारपीट की गई सारी ही वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। 
वारदात करने के बाद 2 निहंग सिंह दोबारा फिर कोठी में वापस आते हैं और घर में महिला के पर्स पड़े हुए थे उनको भी कोठी से निकालकर अपनी गाड़ी में लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सारी ही घटना संबंधी थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति किडनैप हुए हैं उनकी ओर से कोठी में 3 सिक्योरिटी गार्ड भी रखे हुए थे पर वारदात के समय तीनों ही सिक्योरिटी गार्ड मौके पर मौजूद नहीं थे। फिलहाल पुलिस की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Sensational incident! Husband and wife were kidnapped after entering the house, the incident was captured in CCTV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *