फ्रंट लाइन (अजनाला ) अमृतसर जिले के डिप्टी कमिश्नर अमित तलवार द्वारा सीमावर्ती तहसील अजनाला की रावी दरिया के साथ लगते इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट को जारी करते हुए बताया गया है कि रावी दरिया के साथ लगते गांवों में अनाउंसमेंट करवा कर लोगों को रावी दरिया पार न करने और रावी के किनारे न जाने की सख्त मनाही की गई है। उन्होंने कहा कि पीछे रावी दरिया में 2.50 से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, इसलिए लोग पूरी तरह अलर्ट रहने चाहिए क्योंकि रावी दरिया के उफान पर आने की आशंका है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए रावी दरिया के साथ लगते इलाकों में रहने वाले लोग अपने परिवार सहित सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
Flood can also come in this district of Punjab, this appeal is being made to the people