FRONTLINE NEWS CHANNEL

Bidhi pur ashramDivya Jyoti jagrati sansthanFrontline news channelJalandharSpiritual

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा आज बिधिपुर आश्रम में साप्ताहिक सतसंग किया गया। 

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) सत्संग कार्यक्रम के पश्चात सभी ब्रह्म ज्ञानी साधकों ने मिलकर विश्व की कल्याण के लिए सामूहिक रुप से ध्यान साधना की। जिसमें श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी गरिमा भारती जी ने बताया कि हम सभी जानते हैं आज भारत के कई क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण जनमानस बहुत प्रभावित हुई है। आएं, हम सभी सर्वे भवन्तु सुखिनः के भाव से विश्व शांति हेतु सभी मिलकर ध्यान साधना करें।
साध्वी जी ने बताया कि एकता और सद्भावना से प्रभु के चरणों में की गई याचना प्रभु चरणों में पहुंचती है और समाज को सुख समृद्धि ,शांति मिले। इसके लिए सभी ने ही उस प्रभु के श्री चरणों में ध्यान साधना की और समाज के मंगल के लिए ध्यान साधना की।
साध्वी जी ने बताया ध्यान साधना एक ऐसी कला है जिससे आप अपनी मानसिक उठा-पटक को भी काबू में कर सकते हैंl ध्यान साधना आपको समृद्धि प्रदान करती है ताकि अपने मन के वशीभूत होकर आपको ही गलत फैसला ना ले l साधना आपके बंदर के समान उछलते मन को शांत करके बैठा सकती है भीतर से हमें हर पल जलाते तड़पाते और बुरे विचारों को धो सकती है । हमें एक पॉजिटिव इंसान बनाने की ताकत रखती है, वैज्ञानिकों के द्वारा अनुसंधान में यह पाया गया कि जो मनुष्य ध्यान करते हैं उनके भीतर रचनात्मक शक्ति बढ़ती है साधना एक मनुष्य के भीतर संवेदना लाती है ।मनुष्य के जीवन में ध्यान साधना नकारात्मक विचारों और तनाव को दूर करने में सहायक होती है । पर ध्यान की शाश्वत विधि केवल एक पूर्ण सदगुरु से ही मिलती है।
 ध्यान की यह प्रक्रिया सद्गुरु द्वारा ब्रह्म ज्ञान होने पर और त्रिनेत्र खुलने पर ही शुरू होती है वास्तव में तभी जीवन के हर पक्ष में परिवर्तन आता है और शान्ति की स्थापना होती है।
A weekly satsang was conducted today at Bidhipur Ashram by Divya Jyoti Jagrati Sansthan.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *