FRONTLINE NEWS CHANNEL

बाढ़ आपदा से निपटने के लिए करोड़ों रुपए देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद – चंदी

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) शाहकोट विधानसभा का पूरा क्षेत्र जो कि मेहतपुर, लोहियां, शाहकोट बाढ़ की चपेट में आ गया है, मैं क्षेत्र के सभी निवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुत आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पंजाब वासियों की सहायता के लिए 218 करोड़ 40 लाख रुपये दिए हैं, इसलिए मैं प्रधानमंत्री जी का बहुत आभारी हूं । उन्होंने पंजाब के लोगों के लिए इतना सोचा और साथ ही हमारी मौजूदा सरकार से मांग है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को जो की पंजाब के बाढ़ पीड़ित लोगों की भलाई के लिए भेजा है, पंजाब सरकार इसका सही इस्तेमाल करें। हम पंजाब सरकार से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि इस पैसे का इस्तेमाल केवल पंजाब के कल्याण के लिए ही किया जाना चाहिए। भाजपा पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने हमारे निर्वाचन क्षेत्र के सभी क्षेत्रों का दौरा किया और मैं उनके साथ मौजूद था और वहां के लोगो की जो स्थिति है मैने उन्हे बताया कि मंत्री आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन हमारे क्षेत्र की ओर कोई ध्यान नहीं देता। मैं अपील करता हूं कि इस नदी को शुरू से लेकर आगे तक गहरा किया जाए जो कि बाढ़ के हालात पैदा न कर सके। उनसे लोगो को छुटकारा मिले। और बाकी पार्टियों को भी राजनीति से ऊपर उठकर अपने स्तर पर काम करना होगा, वोट की राजनीति नहीं करनी चाहिए, काम करना चाहिए जिससे कि हमारे क्षेत्र का कल्याण हो सके और मैं मोदी जी से समय लूंगा और अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में एक बैठक करूंगा, उनसे अपील करके अपने क्षेत्र की सूरत बदल दूंगा, हमारे लोगों को हर तीन से चार साल में आने वाली बाढ़ से छुटकारा दिलाऊंगा। इसमें गरीब लोगों को बहुत कष्ट होता है, फसलें नष्ट हो जाती हैं, संपत्ति नष्ट हो जाती है, घर नष्ट हो जाते हैं, ये सभी गरीब लोग अपना ही नुकसान उठाते हैं। हमें वोट की राजनीति छोड़कर हमेशा अपने क्षेत्र की ओर ध्यान देना चाहिए।
Thanks to Prime Minister Narendra Modi for giving crores of rupees to deal with the flood disaster – Chandi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *