फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) नगर निगम जालंधर की लाइसेंस ब्रांच ने आज सुबह-सुबह कार्रवाई करते हुए शहर में उन चार शोरूमों को सील कर दिया जिन्होंने निगम के पास लाइसेंस फीस जमा नहीं करवाई थी । निगम कमिश्नर के निर्देशों पर यह कार्रवाई सुपरिंटेंडेंट हरप्रीत सिंह वालिया के नेतृत्व में हुई ।
इस दौरान भगत सिंह चौक तथा रेलवे रोड पर तीन और साइन पायल के निकट एक शोरूम को सील कर दिया गया । गौरतलब है कि शहर में 40 हजार से ज्यादा व्यापारी जीएसटी नंबर लेकर कारोबार कर रहे हैं परंतु 10 हजार के करीब ही निगम से लाइसेंस बनवाते हैं जिस कारण सीलिंग शुरू हो चुकी है ।
Jalandhar Municipal Corporation’s big action early in the morning, many showrooms sealed