FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर के लोग सावधान: आज शाम तक बढ़ सकता है बाढ़ का खतरा

फ्रंट लाइन (फिल्लौर): पंजाब के कई भागों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और पंजाब से निकलने वाले दरियाओं में पानी के ओवरफ्लो के कारण कई इलाके पानी में डूब गए हैं। इस समय की बड़ी खबर सामने आई है जिसमें पता लगा है कि प्रशासन ने शनि गांव फिल्लौर के आस-पास गांवों मो साब तथा मियोंवाल को खाली करवा लिया है जबकि कुछ गांवों में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। इन लोगों को निकालने के लिए प्रशासन ने एन.डी.आर.एफ. की टीमें लगा दी हैं जिन्होंने मोर्चा संभाल लिया है।
उधर, इस संबंध में एक बड़ी खबर सामने आई है कि रोपड़ डैम से देर शाम तक 80 हजार क्यूसिक पानी और छोड़ा जा सकता है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण डैम पर लगातार दबाव बढ़ रहा है, जिस कारण पानी छोड़ा जाना जरूरी है। सतलुज दरिया पहले से ही क्षमता से ज्यादा पानी से लबालब है। अगर और पानी छोड़ा जाता है तो सतुलज दरिया के आस-पास लगते जालंधर के कई इलाकों के लिए और खतरा पैदा हो जाएगा। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने NDRF को तैनात तो कर रखा है साथ ही आर्मी को भी स्टैंड बॉय पर रखा है।
People of Jalandhar alert: the danger of flood may increase till this evening

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *