FRONTLINE NEWS CHANNEL

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान नूरमहल आश्रम में उमड़ा जनसैलाब

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, नूरमहल आश्रम में 3 जुलाई, 2023 को ‘देव दुर्लभ श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव’ का विशाल एवं भव्य आयोजन किया गया। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने भाव, उमंग और जोश के साथ दरबार में नतमस्तक हुए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्यान और धारणा की शक्ति को विकसित करने के लिए संस्थान के ब्रह्मज्ञानी दीक्षित वेद पाठियों द्वारा एक सुर में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ किया गया। मंच के माध्यम से संगीत व सुरों में पारंगत शिष्यों द्वारा ‘हे परमेश्वर अंतर्यामी तुम ही हो आधार’ स्तुति को सामूहिक गायन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसको श्रवण कर उपस्थित भक्त-श्रद्धालुगण भाव-विभोर हो झूमने को विवश हो उठे। सुमधुर भजनों की श्रृंखला के बाद शिष्यों के द्वारा गुरुदेव ‘श्री आशुतोष महाराज जी’ की पावन मंगल आरती को हृदय के गहन भावों से गायन किया तथा नम आँखों के द्वारा गुरुदेव का पूजन किया गया।
संस्थान के संस्थापक व संचालक ‘दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी’ के शिष्य स्वामी ज्ञानेशानन्द जी ने मंच से सम्बोधन करते हुए कहा कि गुरु ब्रह्मज्ञान प्रदान कर हमारा मार्गदर्शन करते हैं जिससे हमारा जीवन सुगम और प्रगतिशील बनता हुआ सार्थकता को प्राप्त करता है।
तद्पश्चात साध्वी सुश्री मातंगी भारती जी ने मंच संचालन के माध्यम से कहा कि गुरु पूर्णिमा वर्ष का वह मुकुटमणि दिवस है जब गुरु अपनी सम्पूर्ण कृपा के भंडार खोल देते हैं। गुरु पूर्णिमा भाव भरे अश्रुओं की वह धारा है जो बिना किसी जल के गुरु के श्री चरणों का प्रक्षालन करती है।
साध्वी जयंती भारती जी एवं स्वामी योगेशानंद जी ने भी अपने प्रवचनों के माध्यम से इस विशेष दिवस की महिमा का व्याख्यान किया कि गुरु पूर्णिमा एक शिष्य के भीतर उसके शिष्यत्व जगाने और गुरुमय हो जाने की कला है। यह तो वह आंतरिक जुड़ाव है जो एक शिष्य को अपने गुरु से इस कदर बांध देती है कि जिससे वह मुक्त नहीं हो पाता। इसलिए गुरु पूर्णिमा पर्व हम सभी शिष्यों से यही मांग करता है कि हम साधना में नित्य अन्तरात्मनिरिक्षण कर दोषों को ढूंढें, कठोरतापूर्वक उनका परित्याग करें, विवेकपूर्ण गुणों को खुद में भरें, दृढ़तापूर्वक आगे बड़े और प्रसन्न रहें। इस विशाल कार्यक्रम में हज़ारों सेवादारों ने व्यवस्था को संभाला, आश्रम को जगमगाती रौशनियों से नहलाया गया। सारी संगत के लिए भोजन प्रसाद की सुव्यवस्था की गई। अपने आप में विलक्षण यह कार्यक्रम अनुशासन और भावों का समावेश रहा।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने संस्थान की आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और ह्रदय से दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी का धन्यवाद किया। इस विशाल और भव्य कार्यक्रम में श्री राजनाथ सिंह जी अलावा राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र से जुड़े अनेकों अतिथि पधारे। जिनमें से प्रमुख माननीय राजनाथ सिंह जी रक्षा मंत्री, भारत सरकार श्री. विजय सांपला अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग श्रीमति अनीता सोमप्रकाश धर्मपत्नी सोमप्रकाश जी MOS भारत सरकार श्री. दिनेश जी राष्ट्रीय संरक्षक विश्व हिन्दू परिषद श्री. प्रदीप जोशी जी अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख, RSS सरदार मनिंदरजीत सिंह बिट्टा एंटी टैरेरिस्ट फ्रंट, श्री. रणदीप सिंह सुरजेवाला राज्य सभा सदस्य एवं महासचिव व प्रभारी, संचार विभाग आल इंडिया कॉंग्रेस कमेटी श्री आदित्य सुरजेवाला श्री ब्रह्म शंकर जिम्पा कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार, डॉ बलजीत कौर कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार, श्री मनीष तिवारी MP श्रीआनंदपुर साहिब, एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री सुशील कुमार रिंकू MP जालंधर, महारानी परनीत कौर MP पटियाला, श्री गुरजीत सिंह औजला MP अमृतसर, श्री रवनीत सिंह बिट्टू MP लुधियाना, प्रोफेसर (डॉ) सिकंदर कुमार MP हिमाचल प्रदेश, श्री नरेन्द्र कुमार प्रांत प्रचारक पंजाब RSS, श्री इकबाल सिंह प्रांत संघचालक पंजाब, श्री मुकेश जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री, श्री मंथरी श्रीनिवासुलु संगठन महामंत्री भाजपा, अविनाश राय खन्ना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं इन्चार्ज बीजेपी हिमाचल प्रदेश, डॉ. संदीप कौरा जी सलाहकार कौशल विकास भारत सरकार, श्री कविन्द्र गुप्ता पूर्व उपमुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर,अरुण खोसला MAYOR फगवाड़ा, श्री रमण अरोड़ा MLA, जालंधर सेंट्रल, श्रीमती इंद्रजीत कौर मान MLA नकोदर, श्री अमित सिहाग MLA मंडी डबवाली, श्री रमण अरोड़ा MLA, जालंधर सेंट्रल श्रीमती सर्वजीत कौर मनुके विधायक जगराओं, श्री ब्रह्म महिंद्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब, श्री भारत भूषण आशु पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब, श्री बलबीर सिंह सिद्धू पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब, डॉ राज कुमार वेरका पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार एवं उपाध्यक्ष भाजपा, पंजाब राज कुमार चब्बेवाल, श्री अनिल जोशी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं उपाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल, जीवन गुप्ता राज्य महासचिव भाजपा, श्री राजेश बग्गा जनरल सेक्रेटेरी भाजपा पंजाब, श्री चरणजीत सिंह पूर्व डिप्टी स्पीकर पार्लिमेंट, श्री सुभाष महेंद्र पूर्व मंत्री, श्री हरिंदर अग्रवाल राष्ट्रीय मंत्री, विश्व हिंदू परिषद जातिन्दर जी विभाग प्रचारक RSS, राजेंद्र सिंह, श्री पुष्पिंदर सिंघल प्रदेश महासचिव भाजपा पंजाब, कमल चेतली जनरल सेक्रेटेरी शीरोमणि अकाली दल, श्री शेर सिंह घुबाया पूर्व सांसद फ़िरोज़पुर, करमजीत कौर चौधरी धर्मपत्नी स्व संतोख चौधरी, पूर्व सांसद जालंधर, अनिल सरिन मुख्य प्रवक्ता पंजाब भाजपा, श्री अरुण सूद अध्यक्ष भाजपा चंडीगढ़, श्री रजनीश धीमान जिला प्रधान भाजपा लुधियाना, श्री सतीश असीजा जिला अध्यक्ष मुक्तसर, एडवोकेट गगन सुखीजा जिला अध्यक्ष भाजपा, फरीदकोट श्री अशोक बाठ Ex IPS जिला अध्यक्ष भाजपा, शहीद भगत सिंह नगर श्री सतीश ग्रोवर जिला अध्यक्ष, शिरोमणि अकाली दल फरीदकोट, अश्वनी शर्मा, सरदार प्रगट सिंह Ex MLA , श्री हरजोत कमल EX. MLA मोगा, श्री पवन कुमार टीनू Ex MLA, आदमपुर श्री अरुण नारंग Ex MLA, अबोहर श्री केडी भंडारी Ex MLA, जालंधर श्री सरबजीत मक्कड़ Ex MLA, जालंधर कैंट श्री संजय तलवार पूर्व विधायक, काँग्रेस श्री सुरिंदर सिंह सोढ़ी Ex MLA श्री अनमोल क्वात्रा संस्थापक एक जरिया एनजीओ श्री पीठ बाथ पंजाबी फिल्म अभिनेता श्री संतोख सिंह गुमटाला राष्ट्रीय सचिव भाजपा एस.सी मोर्चा श्री सत्य भूषण जैन राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन , श्री राजिंदर ढींगरा राजिंदर कौर आदि मौजूद थे।Crowd gathered at Divya Jyoti Jagrati Sansthan Nurmahal Ashram on the occasion of Guru Purnima

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *