फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप)अगर आप भी आज बस स्टेंड से बस लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, आज पी.आर.टी.सी. और पनबस के कर्मचारियों की तरफ से अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम किया गया है।
हड़ताल के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि काफी समय से बस का इंतजार कर रहे हैं और अगर कोई बस आती है तो वह पहले से ही बहुत ज्यादा भरी हुई है। हमारे साथ छोटे बच्चे भी हैं जिनका गर्मी के कारण हाल-बेहाल हो रहा है। अगर हमें पहले पता होता तो आज हम नहीं जाते।
बता दें कि यूनियन के पदाधिकारियों की पिछले दिनों लगातार मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ-साथ विभाग के MD से लेकर अन्य अधिकारियों के साथ मांगों पर विचार विमर्श के लिए बैठकें हुईं, लेकिन किसी भी बैठक में कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया। इसके बाद कर्मचारी यूनियन ने 27- 28 जून को चक्का जाम करने का फैसला लिया है।
Must read this news before going to Jalandhar bus stand, see pictures of the occasion