जालंधर (रमेश कुमार): थाना मकसूदां की पुलिस ने आल्टो कार सवार 5 युवकों को 3 अवैध पिस्टलों और गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने माना कि उन्होंने किसी के साथ रंजिश निकालनी थी जिसके चलते उन्होंने अवैध हथियार खरीदे थे। पांचों युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पता लगवा रही है कि उक्त आरोपियों ने किस व्यक्ति से हथियार खरीदे थे।
थाना मकसूदां के प्रभारी सिकंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ विधिपुर फाटक नजदीक मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि करतारपुर से जालंधर की तरफ आ रही आल्टो कार में सवार पांच युवकों के पास तीन हथियार हैं। उन्होंने तुरंत वहीं नाकाबंदी करके आल्टो कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कार को रुकवा कर कार सवार पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उनसे तीन पिस्टलें और गोलियां बरामद हुईं। बरामद हुए हथियारों में से कोई भी हथियार लाईसैंसी नहीं निकला।
आरोपियों की पहचान पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी आर्या नगर, रक्षित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बौली मोहल्ला, पुरोहित सूरी पुत्र सुनील सूरी निवासी सरपंच कालोनी, मोहित शर्मा पुत्र किशन गोपाल निवासी भल्लियां मोहल्ला और सरबजीत सिंह उर्फ शेर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी चंदन नगर करतारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने पांचों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों का यह भी पता लगवाया जा रहा है कि कहीं वह किसी गैंग से न जुड़े हों।
Illegal weapons recovered from Alto car stopped at the checkpoint in Jalandhar, 5 arrested