जालंधर (रमेश, नवदीप): मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सोमवार और मंगलवार को जालंधर में रहेंगे जिस कारण जालंधर नगर निगम के अधिकारियों की नींदे खराब हुई पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से जालंधर निगम द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री को शहर में कहीं कूड़े के दर्शन ना हो जाएं।
गौरतलब है कि जब जालंधर में लोकसभा उपचुनाव संबंधी प्रचार अभियान चल रहा था तब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर जालंधर निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी और उस समय शहर की गंदगी एक बड़ा मुद्दा बन कर उभरी थी। उस समय तो जालंधर निगम के अधिकारियों ने विशेष सफाई अभियान चलाकर मुख्यमंत्री को शांत कर लिया परंतु अब फिर सी.एम के दौरे के दृष्टिगत नगर निगम को विशेष सफाई अभियान चलाना पड़ रहा है जिससे शहर में चर्चा शुरू हो गई है कि अगर शहर में नियमित रूप से साफ सफाई होती रहे तो ऐसे विशेष अभियान चलाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी ।लोग तो यह दलीलें देना भी शुरू हो गए हैं कि अगर मुख्यमंत्री कुछ दिनों बाद जालंधर आते- जाते रहें तो नगर निगम भी साफ सफाई करवाता रहेगा जिससे लोगों को अच्छा माहौल तो मिलेगा ।
शहर के अंदर का चक्कर लगाएं तो सी.एम को असलियत पता चलेगी
अपने दो दिवसीय दौरे दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएपी चौक की ओर से शहर में दाखिल होना है । इस दौरान वह मकसूदां चौक में सड़कों के उद्घाटन हेतु जाएंगे और रेडिसन होटल में ठहर सकते हैं ।एक दो अन्य जगहों पर भी सी.एम का कार्यक्रम बन रहा है और मुख्य कार्यक्रम पीएपी ग्राउंड में होना है । इस सारे रूट पर जालंधर निगम के तमाम अधिकारी साफ सफाई करवाने में लगे हुए हैं और प्राइवेट ठेकेदारों की लेबर की मदद भी ली जा रही है। शहर में चर्चा है कि अगर मुख्यमंत्री अपने निर्धारित रूट को छोड़कर शहर के अंदर अन्य जगहों पर चले जाएं तो उन्हें शहर की साफ सफाई व्यवस्था बारे आसानी से अंदाजा लग सकता है।इस समय हरदेव नगर के निकट नहर के किनारे कई ट्रक कूड़ा पड़ा हुआ है । संजय गांधी नगर के साथ लगती कैनाल रोड पर भी वरियाणा जैसा डंप दिखने लगा है । गांव धालीवाल को जाती सड़क पर भी कूड़े के ढेर आम देखे जा सकते हैं । टांडा फाटक के निकट जैन पैलेस वाली सड़क भी कूड़े से भरी हुई रहती है ।
Chief Minister! You keep coming to Jalandhar.. only then the Municipal Corporation does this work.