FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर के डी.सी. ऑफिस के बाहर गरमाया माहौल, जानें क्या है मामला

 

फ्रंट लाइन ( रमेश,नवदीप) पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम को लेकर कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली दलित स्टूडेंट्स के साथ डी.सी. ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हैं। इस दौरान पुलिस ने माहौल खराब होते देख कॉम्प्लेक्स का मैन एंट्री गेट को बंद कर दिया है। वहीं कांग्रेस विधायक कोटली ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने वादा किया था एस.एच.ओ. को सस्पेंड करेंगे और ए.एस.आई. पर बनती कार्रवाई नहीं की जिन्होंने लड़कियों के साथ खींचातानी और मारपीट की थी। उन्होंने कहा कि वह अगला धरना एम.एल.एज, यूनवर्सिटीज, कालेज और विद्यार्थियों को लेकर शनिवार से पहले चंडीगढ़ में पंजाब की मुख्यमंत्री की कोठी के सामने धरने पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होगी। विधायक कोटली ने मुख्यमंत्री से कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने दिया जाए, उनके रोल नंबर न रोके जाएं। बता दें कि कुछ दिनों पहले बी.एस.एफ. चौक पर एस.सी. स्कॉलरशिप को लेकर स्टूडेंट्स धरने पर बैठे थे। इस दौरान मामला गरमा गया था और पुलिस के साथ युवाओं की झड़प भी हुई थी।
D.C. of Jalandhar The atmosphere heated up outside the office, know what is the matter
Community-verified icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *