जालंधर के इस इलाके में सेहत विभाग की दबिश, दुकानदारों में मचा हड़कंप
फ्रंट लाइन (जालन्धर) : जिला सेहत अधिकारी रीमा गोगिया ने अपनी टीम के साथ जालंधर कैंट में दबिश देकर खाद पदार्थ के सैंपल भरे। सेहत विभाग के आने की खबर मिलते ही जालंधर कैंट के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वह अपनी दुकानों के शटर गिरा कर इधर उधर हो गए। बताया जा रहा है कि पनीर की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर सेहत विभाग का फोकस था।
जालंधर कैंट के अलावा दीपनगर में भी एक मिष्ठान की दुकान पर दबिश दी गई। बताया जा रहा है कि कैंट के मोहल्ला नंबर 4 में बीते दिन विभाग में दबिश देकर पनीर के सैंपल लिए हैं और आज प्रात 8:00 बजे के करीब दशहरा मैदान के नजदीक पनीर की सप्लाई करने वाली एक गाड़ी को भी सेहत विभाग ने धर दबोचा है।
Health department raids in this area of Jalandhar, stir among shopkeepers