FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालन्धर में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने हंगामा कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

फ्रंट लाइन (जालन्धर) थाना रामा मंडी के अंतर्गत पड़ते सुच्ची पिंड में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिवार वालों ने इलाके की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की पहचान कुलविंदर के रूप में हुई है। मृतक की मां सत्या व बहन जसविंदर ने आरोप लगाया कि गत दोपहर कुलविंदर का उसकी पत्नी सोनिया से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सोनिया ने रामामंडी थाने में पुलिस को शिकायत दी थी। 
इस मामले के बाद गत दोपहर पुलिस कर्मी घर आए और कमरे का दरवाजा बंद कर कुलविंदर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने कुलविंदर के पेट में लात मारी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और जब उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने थाना रामा मंडी की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से इंसाफ की अपील करते हुए कहा कि उक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर थाना इंचार्ज नवदीप सिंह ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, जो भी इस मामले में आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Death of a person under suspicious circumstances in Jalandhar, the family created a ruckus and made serious allegations against the police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *