FRONTLINE NEWS CHANNEL

तेजधार हथियारों से युवक पर हमला, पैर में मारी गोली, एक साल पहले जीजा पर भी की थी फायरिंग

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) जालंधर कैंट में शुक्रवार देर रात निजी रंजिश में एक युवक पर हमला कर गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली युवक के पैर में लगी। घटना के बाद गंभीर घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी के साथ मॉडल टाउन में किराए के मकान में रहने वाला नितिन ऑटो और एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस भी चलाता है। देर रात वह अपनी मां से मिलने जालंधर कैंट पहुंचा था, जहां मोहल्ले के कुछ युवकों ने घेर कर उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले उस पर तेजधार हथियार से हमला किया फिर गोली मार दी जो उसके पैर में लगी जिससे नितिन वहीं गिर पड़ा। मोहल्ले के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। 
वहीं सूत्रों के मुताबिक हमलावरों ने एक साल पहले नितिन के जीजा पर भी जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने नितिन की मां के बयानों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नितिन के होश में आते ही पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी।
Young man attacked with sharp weapons, shot in the leg, a year ago also fired on brother-in-law

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *