FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब में गुरुद्वारा साहिब में फिर बेअदबी, CCTV में कैद हुई घटना

फ्रंट लाइन (अमृतसर) पंजाब में लगातार बेअदबी के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। अब फिर गुरुद्वारा साहिब में जूते पहनकर घुसने का यह दूसरा मामला सामने आया है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दो युवक जूतों सहित गुरुद्वारा साहिब के अंदर दाखिल होकर गुरु की गोलक तोड़ने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, चोर गुरुद्वारा साहिब अंदर लगी एल.सी.डी. भी चोरी कर लेकर गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। 
अमृतसर जिले में स्थित अजनाला से सामने आया है जहां नशे के आदी युवक ने नशे की लत पूरी करने के लिए जूते पहन गुरुद्वारा साहिब के अंदर दाखिल होकर गोलक लूटने की कशिश की। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब प्रबंधकों ने बताया कि बीती रात की यह घटना है जिसकी सारा मंजर सी.सी.टी.वी. में कैद हो गया। वहीं सलिंदर सिंह व मेजर सिंह ने बताया कि सी.सी.टी.वी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक जूते पहनकर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुए और पहले तो उन्होंने गुरु की गोलक तोड़ने की काफी कोशिश की और जब गोलक नहीं टूटी तो वह युवक गुरुद्वारा साहिब के अंदर लगी एल.सी.डी. चोरी कर वहां से फरार हो गए।
गुरुद्वारा प्रबंधन ने बताया कि चोरी और बेअदबी की इस घटना का कारण पंजाब में बढ़ती नशे की लत है। साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि ऐसे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि सच्चाई तक पहुंचा जा सके और समाज में नशे को रोका जा सके। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बीती रात दो युवकों ने गुरुद्वारा साहिब के अंदर गोलक चोरी करने की कोशिश की और गोलक चोरी न हुई तो चोरों ने गुरुद्वारा साहिब में लगी एल.सी.डी. चोरी कर फरार हो गए। फिलहाल सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाला जा हा है ताकि इन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। जिक्रयोग्य है कि पिछले कुछ दिनों पहले मोरिंडा में एक गुरुद्वारा साहिब के अंदर एक व्यक्ति ने जूते पहन गुरुद्वारा साहिब के अंदर दाखिल हो बेअदबी की थी।
Sacrilege again in Gurudwara Sahib in Punjab, incident captured in CCTV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *