जालंधर डी.सी. जसप्रीत सिंह का तबादला, इस अधिकारी को सौंपी कमान
फ्रंट लाइन (जालंधर) पंजाब सरकार में तबादलों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत आज जालंधर डी.सी. का तबादला कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जालंधर के डी.सी. जसप्रीत सिंह का तबादला कर दिया गया है। अब उनकी जगह विशेष सारंगल को जालंधर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशेष सारंगल को जालंधर का डिप्टी कमिश्नर पद सौंपा गया है।
Jalandhar DC Jaspreet Singh transferred, command handed over to this officer