FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर के Palace में Party करने आए लोगों ने मैनेजर को पीटा, CCTV आई सामने

फ्रंट लाइन (जालंधर) के थाना 2 के अंतर्गत आते एक निजी पैलेस में पार्टी के दौरान जमकर हंगामा हो गया। पार्टी में आए हुए कुछ युवकों ने पैलेस में तोड़फोड़ कर दी, यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। 
घटना संबंधी पैलेस के मैनेजर मोटू कपूर ने फोन पर बताया कि उनके पैलेस में शादी का प्रोग्राम था, जिसकी पार्टी ने बुकिंग फीस पहले दे दी थी।अब जब उनसे बिजली का बिल मांगा गया तो वह हगांमा करने लगे। इस दौरान पार्टी में मौजूद युवकों ने मैनेजर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और ऑफ़िस के शीशे भी तोड़ दिए। हमले के दौरान मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उसके साथियों ने सिविल अस्पताल में पहुंचाया। वहीं इस घटना की सूचना थाना 2 की पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
People who came to party in Jalandhar’s palace beat up the manager, CCTV came in front

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *