FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelMurderPatiala

Big News : गुरु घर के अंदर शराब पी रही महिला की गोली मार कर हत्या

फ्रंट लाइन (पटियाला) पटियाला के गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब में आज उस समय बड़ी वारदात हुई, जब एक महिला नशे की हालत में सरोवर के पास बैठी शराब पी रही थी। उसे वहां पर संगतों की ओर से पकड़कर मैनेजर के ऑफिस में लेकर जाया गया, लेकिन वहीं पर एक शख्स निर्मलजीत सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ इस महिला को गोलियां मार दी और उसका मौके पर ही कत्ल कर दिया गया। मरने वाली औरत का नाम परमिंदर कौर है और वह पटियाला से ही संबंधित है।

घटना दौरान एक सेवादार गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया। जख्मी की पहचान सेवादार सागर मल्होत्रा के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार देर शाम गुरुद्वारा साहिब में एक महिला शराब पी रही थी, जिसे सेवादारों द्वारा रोका गया तो महिला द्वारा खूब हंगामा शुरू कर दिया गया। इस दौरान पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपनी पिस्तौल निकाली और महिला पर फायरिंग कर दी गई जिससे कि महिला की मौत हो गई। जिसके बाद महिला व घायल सेवादार को सरकारी राजिन्दरा अस्पताल लाया गया, जहां महिला को मृत करार दे दिया गया, जबकि सेवादार इलाजाधीन है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में दाखिल सेवादार के बयान दर्ज किए।

Big News : Woman drinking alcohol shot dead inside Guru's house

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *