फ्रंट लाइन (जालंधर) जालंधर में एक बच्ची के किडनैप होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जालंधर के गाजी गुल्ला मोहल्ला में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 6 महीने की बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है और वहीं परिवार का भी रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना फिलहाल पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना दोपहर साढ़े तीन के बजे की बताई जा रही है, जब बच्ची पार्क में अन्य बच्चों के साथ झूला झूल रही थी। बताया जा रहा है कि किडनैपर एक्टिवा पर सवार होकरआए थे, जिनमें एक महिला व एक पुरुष था। किडनैपर बच्ची का अपहरण कर मौके से फरार हो गए हैं तथा वहीं घटना की सूचना मिलते ही ए..सी.पी. सैंट्रल निर्मल सिंह थाना नं. 2 की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन में जुट गए है।
लड़की की मां ने बताया कि उनके 3 बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। जिसमें एक 6 माह की संध्या भी थी। इस दौरान एक्टिवा सवार दो व्यक्तियों सहित एक महिला दोपहर 3.30 बजे के करीब गली में आए और बच्चों को पहले बहलाने-फुसलाने लगे। इस दौरान उक्त लोगों ने उनके बच्चों को पैसे देने की कोशिश की। वहीं उसके बेटे को 120 रुपए देने का लालच भी दिया गया फिर 500 रुपए देने की कोशिश की गई। जब बच्चों ने पैसे नहीं लिए तो झूले में खेल रही उसकी बच्ची संध्या को लेकर फरार हो गए।