FRONTLINE NEWS CHANNEL

Aam admi partyAboharBhagwant Mann

इस जिले में नहीं खुले 7.30 बजे तक दफ्तर, अधिकारी व कर्मचारी भी मिले गैर हाजिर

अबोहर: पंजाब सरकार के आदेशों पर आज सभी सरकारी दफ्तरों का समय 7.30 से 2 बजे तक का कर दिया गया है। खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपने दफ्तर सुबह 7.28 बजे पहुंचे। वहीं अबोहर के कई दफ्तर ऐसे भी रहे जो 9 बजे तक भी बंद नजर आए और कर्मचारी व अधिकारी भी देरी से पहुंचे।
जानकारी के अनुसार दफ्तर उपमंडल मजिस्ट्रेट अबोहर में स्टाफ समय पर पहुंचा। वहीं अबोहर में सांझ केंद्र व सरकारी पशु अस्पताल में ताले लगे मिले, वहीं तहसीलदार और नायब तहसीलदार दफ्तर में अफसर, कर्मचारी गैर हाजिर व बीडीपीओ दफ्तर में स्टाफ हाजिर व अधिकारी गैर-हाजिर मिले।
Offices did not open in this district till 7.30 pm, officers and employees also found absent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *