फ्रंट लाइन (जालंधर): मकसूदा थाना के अधीन आते गांव अमानतपुर में प्रवासी मजदूर द्वारा प्रवासी मजदूर का दिन-दिहाड़े मर्डर कर देने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार मृतक पासवान पुत्र मासी पासवान बिहार का बताया जा रहा है। पार्थ पासवान लुक प्लांट गांव अमानतपुर में काम करता था और रात में उसका एक अन्य प्रवासी युवक से झगड़ा हो गया था। इसी दौरान दूसरे प्रवासी ने पासवान की गला दबा कर हत्या कर दी और उसके चेहरे पर छोटे-छोटे निशान थे। दोपहर के करीब पुलिस को सूचना मिली और एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
big breaking murder in broad daylight in jalandhar city