FRONTLINE NEWS CHANNEL

Jalandhar Bypoll: जालंधर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं के हैं नाम

फ्रंट लाइन (जालन्धर) जालंधर में होने वाले लोक सभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत पार्टी के कई दिगग्ज नेता एंव नेत्री का नाम सानिल है. 10 मई को जालंधर लोकसभा सीट पर मतदान होना है. वहीं 13 मई को परिणाम आएंगे. कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी के निधन से यह सीट खाली हुई है. 
बता दें कि इंदर इकबाल सिंह अटवाल को बीजेपी ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. इंदर इकबाल सिंह चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे हैं. बेटे के नामांकन दाखिल करने के अगले दिन ही चरणजीत सिंह अटवाल ने शिरोमणि अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. 86 वर्षीय चरणजीत सिंह अटवाल 2004-09 तक लोकसभा के डिप्टी स्पीकर और दो बार पंजाब विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं.
इन लोगों का नाम है सूची में शामिल
पार्टी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सोम प्रकाश, अर्जुन राम मेघवाल, पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पंजाब के प्रभारी एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह रैना और सुनील जाखड़ सहित 40 नेताओं को जालंधर लोक सभा उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है.
पार्टी ने इसके अलावा लोक सभा सांसद मनोज तिवारी, लोक सभा सांसद हंस राज हंस, अनिल जैन, अविनाश राय खन्ना, मनजिंदर सिंह सिरसा, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, बलबीर सिंह सिद्धू और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह समेत पंजाब बीजेपी के कई अन्य महत्वपूर्ण नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. मालूम हो कि, पंजाब के जालंधर लोक सभा सीट पर उपचुनाव के तहत 10 मई को मतदान होगा. बीजेपी ने इस सीट पर सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को चुनावी मैदान में उतारा है.
BJP released list of 40 star campaigners for Jalandhar by-election, names of these leaders are

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *