FRONTLINE NEWS CHANNEL

Big News: विदेश नहीं जाने दिया गया अमृतपाल की पत्नी को

फ्रंट लाइन (अमृतसर ) भगौड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी किरनदीप को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। एयरपोर्ट पर किरनदीप से ढ़ाई घंटे के करीब पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद उसे वापिस घर भेज दिया गया। आपको बता दें कि अमृतपाल की पत्नी यूके जाने की तैयारी में थी पर पूछताछ के कारण वह यूके नहीं जा पाई। जानकारी के अनुसार किरनदीप ने बर्मिंघम की फ्लाइट पकड़नी थी पर फ्लाइट में बैठने से पहले ही उसे रोक लिया गया था। 
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह के साथ 10 फरवरी को किरनदीप की शादी सादे ढंग से गांव जल्लूपुर खेड़ा में हुई थी। वह यूनाइटेड किंगडम की नागरिक है। वहीं अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है उसे पकड़ने पुलिस द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है।
Big News: Amritpal’s wife was not allowed to go abroad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *